मध्य प्रदेश विधान सभा चुनाव के पहले पुलिस के गिरफ्त में 17 लाख की शराब पकड़ी गयी
- महानगर
मध्य प्रदेश चुनाव से पहले भोपाल में पुलिस ने अलग-अलग दो स्थानों पर कार्रवाई करते हुए वहां चेकिंग में करीबन 17 लाख की शराब बरामद की है, पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों से करीबन 6 लाख कीमत के वाहन भी जब्त किए है।
अभी 2 घटना सामने आयी है जिस पर पुलिस ने कार्यवाही की
पहली कार्रवाई
पुलिस ने पहली कार्यवाही ज्योति चौराहे के पास की, यहाँ पुलिस ने टेम्पो की तलाशी ली जिसमे देसी शराब की कुल 100 पेटिया मिली, चालक व उसके साथी द्वारा कोई भी वैध दस्तावेज पेश नहीं करने पर ज्योति टॉकीज चौराहे पर से चुनाव में विक्रय हेतु जा रही एक छोटा हाथी Mp 04 LD 3343 जिसके अंतर्गत 100 पेटी देसी प्लेन मदिरा की शराब कुल मात्रा 900 लीटर पकड़ी है, जिसकी कुल कीमत 3 लाख है, पुलिस ने मौके से बराती लाल मेहरा, राजकुमार, राकेश को गिरफ्तार किया है।
दूसरी कार्यवाही
वही शराब पकड़ने की दूसरी कार्रवाई थाना गौतम नगर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर की गई, पुलिस ने ग्रीन पार्क मोड गौतम नगर पर वाहन चेकिंग के दौरान वाहन क्रमांक MP04CH2899 को रोक कर चेक किया, जिसमें 26 पेटी विदेशी एवं देसी मदिरा 234 लीटर कीमती करीबन 146000 रुपये की अवैध शराब पायी गई एवं एवं टाटा मैजिक वाहन कीमती चार लाख रुपए का मशरूका बरामद किया गया, जिस पर वाहन चालक के विरुद्ध अपराध आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी राहुल यादव को गिरफ्तार किया है।