Delhi: खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप डल्ला के गुर्गों को रिमांड पर भेजा, पुलिस से हुई थी मुठभेड़
- महानगर
कनाडा गैंगस्टर अर्शदीप सिंह उर्फ डल्ला के सहयोगियों को चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। वहीं दूसरी तरफ मुठभेड़ में घायल वीरेंद्र सिंह उर्फ विम्मी को दो दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है।
दिल्ली के मयूर विहार इलाके में हुई मुठभेड़ के बाद मंगलवार को गैंगस्टर से आतंकी बने अर्शदीप सिंह उर्फ डल्ला के सहयोगियों और शूटरों को पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल से मिली जानकारी के मुताबिक, खालिस्तानी आतंकवादी अर्शदीप सिंह डल्ला के सहयोगी राजप्रीत सिंह उर्फ राजा उर्फ बम्ब, सचिन भाटी, अर्पित और सुनील प्रधान को चार दिन की पुलिस रिमांड में भेजा गया गया। मुठभेड़ में घायल वीरेंद्र सिंह उर्फ विम्मी को दो दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है।कौन हैं पकड़े गए दोनों आरोपी शूटर
राजप्रीत अर्शदीप उर्फ डल्ला का बेहद करीबी शूटर है। पंजाब पुलिस को गांव जागरां, पंजाब में हुई एक हत्या के मामले में तलाश थी। इसने अपने साथियों के साथ मिलकर जनवरी में एक युवक की हत्या कर दी थी। इसके अलावा वह वर्ष 2017 में पंजाब के फिरोजपुर में हत्या के प्रयास के मामले में शामिल रहा था।
इसने अपने दोस्त पोपल के कहने पर विनय बजाज नामक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया था। तीन साल जेल में बिताने के बाद यह पेरोल पर जेल से बाहर आया। इसके बाद यह गायब हो गया। वहीं विरेंद्र भी अर्शदीप का काफी करीबी है। रंगदारी न देने पर इसने पंजाब की मोड, मंडी एरिया में एक ज्वेलर पर गोली चलाई थी।