3 दिनों में 400 करोड़ कमाकर सलार ने रचा इतिहास:208 करोड़ हुआ डोमेस्टिक कलेक्शन, देशभर में डंकी की कमाई 100 करोड़ पार
- सिनेमा
प्रभास की फिल्म सलार ने तीसरे दिन ही ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ का आंकड़ा पार करके इतिहास रच दिया है। ट्रेड एक्सपर्ट्स की मानें तो मात्र दो दिनों में लगभग 300 करोड़ (295.7) रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करने वाली इस फिल्म ने रविवार को भी कमाल का बिजनेस किया।
सलार का ग्लोबल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
- डे 1 (शुक्रवार)- 178.7 करोड़
- डे 2 (शनिवार)- 117 करोड़
- डे 3 (रविवार)- 104.3 करोड़
- टोटल- 400 करोड़
देश में सलार की कमाई 200 करोड़ पार
वहीं इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk की मानें तो इंडियन बॉक्स ऑफिस पर तीसरे दिन फिल्म ने 61 करोड़ की कमाई की। इसके साथ ही इसका टोटल डोमेस्टिक कलेक्शन 208 करोड़ रुपए हो चुका है। रविवार को फिल्म के हिंदी वर्जन की ऑक्यूपेंसी 48.27% रही। वहीं नाॅर्थ अमेरिका में सलार ने अब तक 5.1 मिलियन डॉलर की कमाई कर ली है।