Paris Olympics 2024: अर्जुन बबूता मेडल से चूके, 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल में पाया चौथा स्थान
- खेल
पेरिस ओलंपिक 2024 में सोमवार को भारत अर्जुन बबूता से एक मेडल उम्मीद थी, लेकिन वह इससे चूक गए। अर्जुन बबूता का मेंस 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल मुकाबले में चौथे स्थान पर रहे। वह शुरुआत में दूसरे नंबर पर चल रहे थे, लेकिन अंत में उनकी लय बिगड़ गई। उनसे उम्मीद थी कि वह देश को पेरिस ओलंपिक का पहला गोल्ड मेडल जिताएंगे।
फाइनल में किसको मिले कितने पॉइन्ट
अर्जुन की फाइनल में शुरुआत अच्छी रही, लेकिन फिर उनकी लय टूट गई। उनको 208.4 अंक के साथ चौथे स्थान के लिए संतोष करना पड़ा। क्रोएशिया के मिरान मेरिसिच को 230.0 पॉइंट्स मिले। उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा किया। गोल्ड मेडल को चीन के लिहाओ शेंग ने जीता है। उन्हें 252.2 पॉइंट्स मिले। आपको बता दें कि यह एक ओलंपिक रिकॉर्ड है। स्वीडन के विक्टर लिंडग्रेन ने 251.4 अंकों के साथ सिल्वर मेडल प्राप्त किया।