MP Weather: मध्य प्रदेश के बड़े हिस्से में नरम पड़े मानसून के तेवर... नर्मदापुरम, आलीराजपुर समेत 7 जिलों में भारी बारिश के आसार
- मध्यप्रदेश
मध्य प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में फिलहाल झमाझम से राहत रहेगी। अगले 24 घंटों में प्रदेश के अधिकांश इलाकों में मध्यम और कहीं-कहीं हल्की वर्षा की संभावना है। भोपाल समेत अन्य क्षेत्रों में हल्की बारिश के साथ-साथ उमस का भी अनुभव होगा।
मौसम विभाग ने मंगलवार को नर्मदापुरम, बड़वानी, आलीराजपुर, रतलाम, उज्जैन, मंदसौर और नीमच जैसे सात जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना व्यक्त करते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी रुक-रुककर रिमझिम बारिश हो सकती है।
यहां सक्रिय वेदर सिस्टम
- उत्तर-पूर्वी राजस्थान और उसके आसपास के इलाकों में बना कम दबाव का क्षेत्र पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ गया है।
- इसके उत्तर-पश्चिमी राजस्थान में पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ना जारी रखने और निम्न दबाव क्षेत्र में कमजोर होने की संभावना है।
- मानसून द्रोणिका अब उत्तर-पश्चिम राजस्थान, चुर्क, जमशेदपुर, कोंटाई और फिर दक्षिण-पूर्व की ओर होती हुई बंगाल की खाड़ी में फैली।
- उत्तर-पश्चिम राजस्थान के ऊपर उपर्युक्त अवदाब से लेकर उत्तरी ओडिशा तक दक्षिण की ओर झुकी द्रोणिका बनी हुई है।
- उत्तर-पूर्व असम के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। गुजरात से केरल तट तक अपतटीय द्रोणिका भी बनी हुई है।
झमाझम से राहत
मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि मानसून द्रोणिका अब मप्र से हटकर गुजर रही है। आसपास बनी अन्य मौसम प्रणालियों की तीव्रता भी कम हो गई है। इससे प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में फिलहाल झमाझम से राहत रहेगी। हालांकि भोपाल समेत अन्य क्षेत्रों में हल्की बारिश के साथ-साथ उमस का भी अनुभव होगा। अगले 24 घंटों में मध्यम और कहीं-कहीं हल्की वर्षा की संभावना है।